समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर में महज 10 रुपए के लिए एक शख्स की हत्या कर दी गई। घटना जिले के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के बिथान थाना इलाके की है। जानकारी के मुताबिक बाढ़ से प्रभावित इस इलाके में नाव का किराया मांगने को लेकर विवाद हुआ था और इसी विवाद में 17 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला बिथान थाना क्षेत्र के बनभौरा गांव का है। मृतक की पहचान शकील यादव के रूप में की गई है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बाढ़ प्रभावित इलाका होने के कारण लोगों के आवाजाही का साधन एकमात्र नाव ही है। शाम को नाव का किराया जो कि केवल 10 रुपया था मांगने को लेकर विवाद हुआ था और इसके बाद सोमवार को अहले सुबह जब युवक अपने घर के सामने सड़क के किनारे खड़ा था तो दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाढ़ प्रभावित इलाका होने के कारण पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में विलंब हुआ। पुलिस नाव के सहारे पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नाव के सहारे ऊंची जगह पर लाया गया जिसके बाद समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। युवक की हत्या की इस खबर से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिवार के लोगों का रोरोकर बुरा हाल है।

Previous articleबहन से राखी बंधवा रहे थे मनमोहन, तभी सांप ने डंसा, अस्पताल में मौत
Next articleशाहनवाज हुसैन ने 250 बुनकरों को 10-10 हजार के चेक ‎दिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here