लंदन। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को भारत के खिलापफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में खिलाड़ियों की छींटाकशी के साथ ही जसप्रीत बुमराह और मो शमी को दूसरी पारी में आउट न कर पाने की वजह से आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने यहां तक कहा कि रूट की गलत रणनीतियों के कारण ही टीम के हाथ से मैच निकल गया। वहीं इस मामले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से जब पूछा गया कि क्या अपनी गलतियों के कारण विरोधी कप्तान रूट दबाव में थे, विशेषकर तब जब वे निचले क्रम के बल्लेबाजों शमी और बुमराह को दूसरी पारी में आउट नहीं कर पाए। तब विराट ने रूट का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे नहीं पता कि किसी व्यक्ति की मानसिकता क्या है? किसी भी चरण में आप योजना को लेकर गलती कर सकते हो, इसका मतलब यह नहीं कि आप दबाव में हो।’
उन्होंने कहा कि, ‘आप फैसला करते हो, जो सही नहीं निकलता। एक कप्तान के रूप में आप हमेशा सही फैसला करने का प्रयास करते हैं और मेरा मानना है कि रुट भी वही करने का प्रयास कर रहे होंगे।’