लंदन। अफगानिस्तान में तालिबानी राज के बाद राजधानी काबुल के एयरपोर्ट आतंकी हमले की आशंका के चलते ब्रिटेन सरकार ने अपने नागरिकों को यहां से दूर रहने की हिदायत दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हवाईअड्डा क्षेत्र से लोग ‘सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं और अगले आदेश का इंतजार करें।’ अफगानिस्तान में ब्रिटेन के कितने नागरिक हैं, इसकी अभी ठीक-ठीक जानकारी नहीं मिल पाई है। ब्रिटेन की सेना ने हाल में वहां से 11,000 से अधिक लोगों को निकाला है, जिसमें ब्रिटेन के हजारों नागरिक और सात हजार से अधिक अफगान शामिल हैं। ब्रिटेन तनावग्रस्त देश से अमेरिकी सेना के निकलने से पहले वहां अपना निकासी अभियान पूरा करने की कवायद में लगा है।

Previous articleअमेरिका 31 अगस्त के बाद काबुल में राजनयिक उपस्थिति के बारे में कर रहा विचार
Next articleनागालैंड ने कृषि के जरिए 2030 तक गरीबी खत्म करने की बनाई योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here