किंग्स्टन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिसबाह उल हक को कोरोना संक्रमण के लिए पॉजिटिव पाया गया है। इसी कारण मिसबाह को अगले 10 दिनों के लिये यहां पृथकवास में भेज दिया गया है। वहीं टीम के अन्य सदस्यों को लाहौर भेज दिया गय है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने एक बयान में कहा कि मिसबाह को कोई लक्षण नहीं है, वह अब 10 दिनों तक पृथकवास में रहेंगे जिसके बाद वह पाक के लिए रवाना होंगे। मिसबाह पाक टीम के एकमात्र ऐसे सदस्य हैं जो पीसीआर जांच में संक्रमित पाये। वहीं सभी अन्य सदस्य कार्यक्रम के अनुसार जमैका के लिए रवाना होंगे।