हनोई। अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने वियतनामी नेताओं के साथ बातचीत के दौरान मानवाधिकारों के हनन और राजनीतिक सक्रियता पर प्रतिबंधों के मुद्दे उठाए तथा वियतनाम से राजनीतिक विरोधियों को रिहा करने की अपील की है। हैरिस ने हनोई में एक संवाददाता सम्मेलन में गुरूवार को कहा हम कठिन बातचीत से पीछे नहीं हटने वाले।
हैरिस ने कहा कि उन्होंने वियतनाम के नेताओं से राजनीतिक असंतुष्टों को रिहा करने को लेकर बात की है। उन्होंने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी कि बातचीत कितनी कारगर रही। वियतनाम को अभिव्यक्ति एवं प्रेस की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध, देश में महिलाओं के खिलाफ व्यापक हिंसा और राजनीतिक असंतुष्टों के खिलाफ कार्रवाई के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है।
कमला हैरिस ने उस सवाल का जवाब नहीं दिया कि अमेरिका ऐसी गतिविधियों के लिए चीन की आलोचना क्यों करता है, जबकि वह वियतनाम के साथ मजबूत संबंध स्थापित करने की कोशिश कर रहा है। इसके साथ ही दक्षिण-पूर्व एशिया की हैरिस की यात्रा का समापन हुआ। हैरिस की सिंगापुर और वियतनाम यात्रा का लक्ष्य अमेरिका के इन देशों के साथ संबंधों को मजबूत करना और क्षेत्र में चीन के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए अमेरिकी प्रयासों को तेज करना था।

Previous articleइटली के विमान को लक्ष्य कर नहीं दागी गई थीं गोलियां, तालिबान ने जारी किया स्पष्टीकर
Next articleकाबुल धमाके में निशाने पर थे अमेरिकी सैनिक, बाइडन की धमकी भी रोक नहीं सकी हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here