नई दिल्ली। देर से ही सही देश ने कोरोना के खिलाफ जंग में वह रफ्तार हासिल कर ली है, जो महामारी को खत्म करने और सभी को जल्दी सुरक्षित कर लेने के लिए जरूरी है। देश में शुक्रवार को रिकॉर्ड 1 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके यह जानकारी दी तो पीएम मोदी ने भी इस सफलता पर खुशी जाहिर की है। इससे पहले 17 अगस्त को देश में टीकों की 88 लाख से अधिक खुराकें दी गईं थीं। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस उपलब्धि का ऐलान करते हुए ट्वीट किया, ”सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास। यह वही प्रयास है जिससे देश ने 1 दिन में 1 करोड़ से अधिक टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है। स्वास्थ्यकर्मियों का अथक परिश्रम और पीएम मोदी जी का ‘सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन’ का दृढ़ संकल्प रंग ला रहा है।” पीएम नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ”आज रिकॉर्ड टीकाकरण! 1 करोड़ को पार करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। टीका लेने वालों और मुहिम को सफल बनाने वालों को बधाई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को कुल 1 करोड़ 64 हजार 32 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसके साथ ही देश में अब तक कुल टीके की 62,17,06,882 खुराक दी जा चुकी है। 48,08,78,410 लोगों को टीके की एक खुराक दी गई है तो 14,08,28,472 दोनों टीके ले चुके हैं।

Previous articleसिद्धू और अमरिंदर के झगड़े से आजिज हुए रावत
Next articleकेरल से कश्मीर तक कांग्रेस में सुलग रही है विद्रोह की आग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here