लंदन। ब्रिटेन का डॉक्टर अपनी मरीज की खूबसूरती पर इसकदर फिदा हुआ कि सब कुछ भूलकर उसके पीछे पड़ गया। डॉक्टर ने युवती को कुछ बेहद आपत्तिजनक संदेश भेंजे थे। इसके बाद पीड़िता ने मेडिकल प्रैक्टिशनर्स ट्रिब्यूनल से आरोपी की शिकायत की, जिसने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके प्रैक्टिस करने पर रोक लगा दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी डॉक्टर का नाम नेनाड डोरडेविक है,वहां क्वीन मदर हॉस्पिटल से जुड़ा हुआ था। पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि वह घायल अवस्था में डॉक्टर डोरडेविक के पास गई थी। शुरुआत में डॉक्टर काफी सुलझा हुआ इंसान लगा, लेकिन कुछ ही देर में उसकी असलियत सामने आ गई। आरोपी ने पीड़िता से कहा कि वहां अभी जवान है और उस नई-नई चीजें आजमानी चाहिए।
युवती के घाव की ड्रेसिंग करने के बाद डॉक्टर ने उससे ड्रिंक पर चलने के लिए पूछा,जिसका युवती ने कोई जवाब नहीं दिया।डॉक्टर की ये हरकतें देखकर पीड़िता दंग रह गई और तुरंत वहां से निकल गई। हालांकि, इसके बाद भी आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।डॉक्टर ने मेडिकल रिकॉर्ड से मरीज का फोन नंबर निकलकर मैसेज भेजने लगा, जिसमें से कुछ बेहद आपतिजनक थे। ट्रिब्यूनल ने डॉक्टर डोरडेविक पर लगे आरोपों को बेहद गंभीर माना है। ट्रिब्यूनल ने अपने फैसले में कहा कि डोरडेविक ने पेशे को बदनाम किया है, इसके लिए उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए। वहीं, यह भी पता चला है कि डॉक्टर ने पहले भी कुछ महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार किया था।

Previous articleकाबुल एयरपोर्ट की ओर न जाएं अमेरिकी नागरिक, अमेरिकी दूतावास ने जारी किया अगले हमले का अलर्ट
Next articleबिहार में पुलिस वाले सब्जीवाले की पिटाई कर ठेला पलटा दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here