वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजराइल के प्रधानमंत्री नेफ्टाली बेनेट आमने-सामने बैठक की लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान बेनेट बाइडन पर ईरान के साथ परमाणु समझौते पर आगे नहीं बढ़ने का दबाव डालने वाले है। बेनेट ने वाशिंगटन पहुंचने से पहले स्पष्ट कर दिया था कि उनकी शीर्ष प्राथमिकता इस मामले पर बाइडन पर दबाव बनाने की है।
उन्होंने कहा कि ईरान पहले ही यूरेनियम संर्वधन काफी बढ़ा चुका है और प्रतिबंधों में ढील ईरान को क्षेत्र में इजराइल के दुश्मनों का समर्थन करने के लिए अतिरिक्त संसाधन प्रदान करेगी। इजराइली प्रधानमंत्री ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से अलग-अलग मुलाकात कर ईरान तथा अन्य मुद्दों पर बात की। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली अमेरिकी यात्रा है।

Previous articleकाबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमले के बाद शुक्रवार को शुरु की गई निकासी उडा़नें
Next articleपैड-हेलमेट पहन सनकी प्रशंसक जार्वो की मैदान में फिर इंट्री, लोग नहीं रोक पाए हंसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here