नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ अफगानिस्तान के ताजा घटनाक्रम पर बातचीत की। उनके बीच यह चर्चा काबुल हवाई अड्डे के बाहर आत्मघाती बम विस्फोट के दो दिन बाद हुई जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक और लगभग 170 अफगान मारे गए।
एस जयशंकर ने ट्वीट किया अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से बातचीत की। इस दौरान अफगानिस्तान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के एजेंडे पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। काबुल हवाईअड्डे के ठीक बाहर हुए बम विस्फोट की कड़ी निंदा करते हुए भारत ने कहा इस हमले ने दुनिया द्वारा आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत पर बल दिया।
भारत ने कहा कि वह अफगानिस्तान में स्थिति पर सावधानीपूर्वक नजर रखे हुए है और उसका मुख्य जोर उन भारतीयों को वापस लाने पर है, जो अभी भी उस देश में हैं।
ब्लिंकन ने ट्वीट किया भारतीय विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर के साथ अफगानिस्तान और संयुक्त राष्ट्र में समन्वय समेत हमारी साझी प्राथकमिकताओं पर चर्चा की।
दोनों के बीच फोन पर हुई बातचीत का विवरण देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा उन्होंने साझा प्राथमिकताओं के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिनमें अफगानिस्तान और संयुक्त राष्ट्र में समन्वय जारी रखना भी शामिल है।

Previous article29 अगस्त 2021
Next articleकेंद्र सरकार ने राज्यों से अलग नई बीएच मार्क भारत सीरीज के नंबर जारी करने का किया फैसला -15 सितंबर से लागू होंगे नए नियम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here