नई दिल्ली। महामारी कोविड के घातक वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर की गति धीमी पड़ने के बीच केरल में इसकी रफ्तार तेज होने से तीसरी लहर की आहट सुनाई देने लगी है। राज्य में पिछले 5 दिन में ही करीब डेढ़ लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। केरल के अलावा महाराष्ट्र, मिजोरम, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी कोरोना के मामले अधिक आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 45 हजार मामले दर्ज किए गए। इसमें अकेले केरल में ही 31 हजार 265 नए मामले दर्ज किए गए। इस बीच केंद्र की तरफ से कोरोना गाइडलाइन्स की अवधि को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। केंद्र ने त्योहारी सीजन में राज्यों से अतिरिक्त निगरानी व सतर्कता बरतने को कहा है। राज्यों को जरूरत पड़ने पर स्थानीय स्तर प्रतिबंध लगाने की भी छूट दी गई है। केरल में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 30 हजार से अधिक रही। इससे एक दिन पहले देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 46 हजार 783 रही थी। केरल में हालांकि, राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) शुक्रवार के 19.22 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 18.67 प्रतिशत पहुंच गई। देश में शनिवार को वायरस से 444 मौतों हुईं। इसमें केरल में 153 मौतें, महाराष्ट्र में 126, ओडिशा में 68, तमिलनाडु में 21 और आंध्र प्रदेश में 19 लोगों की मौत हुई।
देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों (3.7 लाख) में से 55 प्रतिशत अकेले केरल से ही है। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 2 लाख को पार कर गई है। केरल में पिछले पांच दिन और ओणम के बाद से संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस दौरान केरल में 1 लाख 49 हजार 814 केस सामने आए हैं। केरल में सोमवार से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू घोषित किया जाएगा। रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा। देश भर के प्रमुख एक्सपर्ट की एक हाईलेवल ऑनलाइन बैठक 1 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसमें राज्य में कोरोना की मौजूदा स्थिति से निपटने के तौर-तरीकों पर चर्चा की जाएगी। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,831 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 64,52,273 हो गई। कोविड-19 से 126 और मरीजों की मौत होने के बाद मरने वालों की कुल संख्या 1.37 लाख हो गई है। पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में भी कोरोना संक्रमण में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 888 नए केस दर्ज किए गए। इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 905 मामले दर्ज किए गए थे। यह 10 अगस्त के बाद संक्रमण के सबसे अधिक मामले थे।
तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 1,551 मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 26.10 लाख हो गए। इस दौरान 21 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 34,856 हो गई। कोयंबटूर में सबसे अधिक 230 नए मामले आए, इसके बाद चेन्नई में 182, चेंगलपेट में 122 और इरोड में 115 मामले आए। कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 1,229 नए मामले सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि राज्यभर में 1,289 और मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं। बेंगलुरु में 310 मामले आए हैं और 329 मरीज ठीक हुए। संक्रमण दर 0.66 प्रतिशत रही, जबकि मृत्यु दर 1.05 प्रतिशत है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 18,897 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में अभी तक एंटी कोविड वैक्सीन की कुल 63 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी है। शाम 7 बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को कोविड-19 रोधी वैक्सीन की 65 लाख से अधिक खुराक दी गईं।

Previous articleकेंद्र सरकार ने राज्यों से अलग नई बीएच मार्क भारत सीरीज के नंबर जारी करने का किया फैसला -15 सितंबर से लागू होंगे नए नियम
Next articleआईआरसीटीसी के इस शानदार पैकेज का उठाएं लाभ खाना-रहना सब फ्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here