लंदन। क्या आपने अंतरिक्ष में रंगों को बदलते देखा है? अगर नहीं, तो आपको फ्रांस के अंतरिक्ष यात्री थॉमा पेस्के का बनाया टाइम-लैप्स वीडियो देखना चाहिए। धरती का चक्कर काट रहे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से थॉमा ने साउदर्न लाइट्स या औरा आस्ट्रेलिस की झलक अपने कैमरे में कैद की है, जिसे देखकर लोग सांसें थामने को मजबूर हो गए हैं।
यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए बताया कि साउदर्न लाइट्स का मौसम अब खत्म हो रहा है और इस मौसम के खत्म होने से पहले थॉमा ने ढेर सारी तस्वीरें लेकर रख ली हैं। उन्होंने इसकी खूबसूरत नजारे का टाइमलैप्स वीडियो भी बनाया है और अपने सोशल मीडिया चैनल्स पर शेयर किया है। इसमें धरती के ऊपर वायुमंडल अपने रंग बदलता दिख रहा है।
थॉमा ने लिखा है कि यहां नजर रखी जा रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणपश्चिम और अंटार्कटिका के बीच में अब ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है, लेकिन चिंता की बात नहीं है, क्योंकि मेरे पास अभी शेयर करने को काफी कुछ है। उन्होंने लिखा, यह देखने में कितना सुंदर लगता है जब धरती से रोशनी टकराती है जब सोलर ऐरे दिखने लगते हैं।
सूरज पर होने वाले विस्फोट से निकले पार्टिकल्स जब धरती की मैग्नेटिक फील्ड और ऊपरी वायुमंडल से टकराते हैं, जो उनसे कई रंगों की रोशनी निकलती हैं। नार्दर्न लाइट्स या औरा बोरिलिस और साउदर्न लाइट्स या औरा आस्ट्रेलिस आसमान में किसी लेजर लाइट शो जैसी लगती हैं। धरती के दक्षिण और उत्तर ध्रुवों से कई बार ऐसा नजारा दिखाई देता है, जो प्रकृति के जादू से कम नहीं लगता।

Previous articleवैक्सीन लगवा चुके सभी विदेशी यात्रियों को 30 अगस्त से पर्यटक वीजा जारी करेगा यूएई
Next articleकाबुल में अमेरिकी सैनिकों और निर्दोष अफगानों की जान लेने वाले आतंकियों पर जारी रहेगी सैन्य कार्रवाई : बाइडेन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here