नई दिल्ली। केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां ‘फिट इंडिया’ कार्यक्रम की दूसरी सालगिरह के अवसर पर ‘फिट इंडिया’ मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है। ठाकुर ने कहा कि यह ऐप राष्ट्रीय खेल दिवस पर लोगों को सरकार की ओर से एक उपहार है। राष्ट्रीय खेल दिवस महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के रूप में मनाया जाता है। ठाकुर ने यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में कहा, ‘‘फिट इंडिया ऐप हॉकी के जादूगर ध्यानचंद को एक विनम्र श्रद्धांजलि है।’’ इस कार्यक्रम में टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने भी भाग लिया।
खेल मंत्री ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के फिट रहने के लिए ऐप बहुत जरूरी है और उनसे ऐप का सख्ती से पालन करने की उम्मीद की जाती है। यह नये, युवा भारत को फिट रखने का एक प्रयास है क्योंकि एक फिट युवा ही एक महान भारत बना सकता है।’’ वहीं मनप्रीत ने भी इस ऐप का समर्थन करते हुए कहा, ‘‘ हम फिटनेस को पर्याप्त महत्व नहीं देते। हमें फिटनेस के लिए एक दिन में अपने समय का सिर्फ आधा घंटा समर्पित करने की आवश्यकता है। यह ऐप मजेदार और मुफ्त है और इससे कोई भी कहीं भी अपनी फिटनेस का परीक्षण और निगरानी कर सकता है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ यह ऐप बहुत मददगार और उपयोग में आसान है। मैं पहले से ही इसका इस्तेमाल कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि यह मेरी फिटनेस को और बेहतर बनाने में मेरी सहायता करेगा।’’

Previous articleराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक में रजत पदक जीतने पर भाविना को बधाई दी आपने देश को गौरवांवित किया : राहुल
Next articleएक क्रिकेटर के संक्रमित पाये जाने के बाद काउंटी मैच हुआ रद्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here