वाशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकियों ने पिछले सप्ताह काबुल में हुए आतंकवादी हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत पर शोक प्रकट करते हुए देश के विभिन्न शहरों में कैंडल लाइट शांति कार्यक्रम आयोजित किया और बाइडन प्रशासन से दोषियों को सख्त सजा देकर न्याय सुनिश्चित करने का आग्रह किया। यूएस कैपिटल के सामने लगभग 20 भारतीय-अमेरिकियों के एक समूह ने कैंडल लाइट कार्यक्रम आयोजन किया। इस दौरान सामुदायिक कार्यकर्ता अदापा प्रसाद ने कहा हम काबुल में अपने सैनिकों की मौत पर शोक जताने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। यह एक जघन्य आतंकवादी कृत्य था। हम आतंकवाद से पीड़ित भारत से संबंध रखते हैं और अमेरिकी सरकार से आतंकवाद में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अनुरोध करते हैं।
भारतीय मूल के लोगों ने न्यूयॉर्क, जर्सी सिटी, सैन फ्रांसिस्को, लॉस एंजिलिस, अटलांटा, ह्यूस्टन, बोस्टन, डलास, शिकागो, ओहायो कोलंबस, कनेक्टिकट समेत कई अन्य शहरों में भी कैंडल लाइट कार्यक्रम का आयोजन किया। लंबे समय से समुदाय के सदस्य और कार्यकर्ता अचलेश अमर ने कहा, दुख की इस घड़ी में भारतीय-अमेरिकी समुदाय अफगानिस्तान में शहीद हुए सै

Previous articleड्रोन हमले के बाद विस्फोट हुआ, इससे साबित होता है वाहन में विस्फोटक थे : पेंटागन
Next articleअमेरिका को तालिबान को मान्यता नहीं देनी चाहिए: क्रिस मर्फी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here