रोम। फुटबॉल क्लब यूवेंटस ने स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जगह पर मोइस कीन को शामिल किया है। रोनाल्डो हाल ही में क्लब छोड़कर मैनचेस्टर यूनाईटेड चले गये थे। मोइस को एवर्टन से दो साल के ऋण करार पर लिया गया है। कीन ने 2016 में यूवेंटस में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी। वह इससे छह साल पहले क्लब से जुड़े थे। मोइस हालांकि 2019 में एवर्टन से जुड़ गए पर क्लब में उन्हें कभी भी लगातार खेलने का अवसर नहीं मिला। उन्होंने पिछले सत्र में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की ओर से खेला था।
यूनाईटेड ने इससे पहले कहा था कि रोनाल्डो के स्थानांतरण के लिए करार पर उसकी यूवेंटस के साथ सहमति बन गई है। यूवेंटस ने मंगलवार को पुष्टि की कि पांच साल के लिए डेढ़ करोड़ यूरो (एक करोड़ 77 लाख 50 हजार डॉलर) का भुगतान किया जाएगा। रोनाल्डो के प्रदर्शन आधारित विशिष्ट लक्ष्य हासिल करने पर इस राशि में 80 लाख यूरो (95 लाख डॉलर) का इजाफा हो सकता है।

Previous articleएलिसिया ने सबसे तेज सर्विस का रिकार्ड बनाया
Next article02 सितम्बर 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here