नई दिल्ली। टोक्यो पैरालम्पिक खेलों में रजत पदक विजेता ऊंची कूद के खिलाड़ी निषाद कुमार को केन्द्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने सम्मानित किए है। निषादह ने कहा कि इस सम्मान समारोह के बाद ही उन्हें पदक जीतने का अहसास हो रहा है। 21 वर्ष के निषाद ने एशियाई रिकॉर्ड बनाकर पुरूषों की ऊंचीकूद टी47 स्पर्धा में रजत पदक जीता है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैने पैरालम्पिक में रजत पदक जीता है। मैंने चार अधिकारियों से पूछा जिसके बाद ही मुझे इस बात का भरोसा हुआ है।
उन्होंने कहा कि मैं इस सम्मान को पाकर गौरव का अनुभव कर रहा हूं। खेल मंत्री ने मुझे जिस प्रकार स्वदेश लौटते ही सम्मान समारोह के लिए आमंत्रित किया वह एक सुखद अहसास है। मैंने अपने जीवन में इस तरह का अनुभव पहले कभी नहीं किया और इसलिए अब लग रहा है कि मैंने पदक जीता है। वहीं खेलमंत्री ने कहा कि सरकार पैरा एथलीटों को आगे भी पूरा सहयोग देगी जिससे वे आगे भी देश का नाम रोशन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पैरालम्पियनों के शानदार प्रदर्शन से हम उत्साहित हैं। भारत ने पैरालम्पिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। हमने इस बार सबसे बड़ा दल भेजा था। उन्होंने कहा कि निषाद की कामयाबी पर खुश होने का एक कारण यह भी है कि वह मेरे ही गृह राज्या हिमाचल से हैं।

Previous articleडंडिगो से एक साल तक मुफ्त हवाई यात्रा कर सकेंगे अवनि और सुमित
Next articleएलिसिया ने सबसे तेज सर्विस का रिकार्ड बनाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here