नई दिल्ली। पेशेवर (प्रो) लीग मुकाबले शुरु होने से अब क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के खिलाड़ी भी करोड़पति बनने लगे हैं। यहां तक कि कबड्डी प्रो लीग में हुई नीलामी में भी खिलाड़ियों को अच्छी खासी रकम मिली है। भारतीय टीम के कबड्डी खिलाड़ी प्रदीप नरवाल को पिछले दिनों नीलामी में यूपी योद्धा ने 1.65 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसी के साथ नरवाल कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। इससे पता चलता है कि देश में लगातार कबड्डी की लोकप्रियता बढ़ी है। अब कबड्डी खेल को नए प्रायोजक मिलने लगे हैं। एक अन्य खिलाड़ी को भी नीलामी में एक करोड़ रुपए से अधिक मिले हैं। तकरीबन 20 खिलाड़ियों को 50 लाख रुपए तक मिले हैं। लीग शुरू होने से पहले कबड्डी खिलाड़ियों को अधिक रकम नहीं मिल रही थी पर अब हालात बदल गये हैं। इससे बेहतर खिलाड़ी भी सामने आने लगे हैं।