ओवल। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि हमारी टीम आज उस स्तर पर पहुंच गयी है जहां हर टीम उसे हराना चाहती है। विराट ने कहा कि मुख्य कोच रवि शास्त्री के सहायोग से ही वह ऐसी टीम तैयार कर पाये हैं।
कोच को लेकर विराट ने कहा, ‘‘हमारा काम का रिश्ता और मैदान के बाहर भी, आपसी सम्मान और विश्वास पर बना है, हमार लक्ष्य टीम को विजयी बनाना है, भारतीय क्रिकेट को हमें जैसा मिला उससे ऊंची और बेहतर जगह पर ले जाना हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमेशा यही हमारा लक्ष्य था और मुझे लगता है कि पूरी टीम के शानदार खेल से, हमारे पास जो प्रतिभा थी उसकी बदौलत हम इसे हासिल करने में सफल भी रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज हम एक ऐसी टीम के रूप में उभरे हैं जिसे दुनिया भर में हर जगह पर टीमें हराना चाहती है और यह हमारे लिए बेहद सम्मान और गर्व की बात है.’’
शास्त्री की किताब ‘स्टारगेजिंग: द प्लेयर्स इन माइ लाइफ’ का विमोचन करने के दौरान विराट ने ये बातें कहीं। यह शास्त्री की पहली किताब है कोहली ने कहा, ‘‘यह उनकी पहली किताब है और उम्मीद करता हूं कि वह कुछ और भी लिखेंगे क्योंकि उनके पास साझा करने के लिए काफी कुछ है।’’ वहीं शास्त्री ने कहा कि मौजूदा टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मैच बेहद रोमांचक होंगे।
शास्त्री ने कहा, ‘‘जब आपकी और कप्तान की राय समान होती है तो चीजें काफी आसान हो जाती हैं और हमारे अधिकांश खिलाड़ियों की राय समान होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा विचार खेल को आगे बढ़ाना और जीतना है। हम संख्या बढ़ाने यहां नहीं आए हैं, हम यहां सकारात्मक क्रिकेट खेलने और जीतने आए हैं।’’

Previous articleप्रो लीग से कबड्डी खिलाड़ियों को भी मिलने लगी है मोटी रकम
Next articleयुवा फुटबॉलर फाती को मिली मेसी की जर्सी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here