लाहौर। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कहा है कि उन्हें अभी शादी करने की कोई जल्दी नहीं है। इससे पहले इस 21 वर्षीय तेज गेंदबाज की इसी साल की शुरुआत में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की बेटी से शादी करने की अफवाहें सोशल मीडिया में आईं थी। शाहिद अफरीदी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस खबर को सही बताया था।
अफरीदी ने कहा था कि वह और शाहीन दोनों अलग-अलग कबीलों से संबंध रखते हैं। वहीं शाहीन के माता-पिता की इच्छा थी कि वे अपने रिश्ते को औपचारिक में बदल दें। शाहीन ने कहा कि अभी वह खेल पर ही ध्यान देना चाहते हैं। शाहीन तीनों प्रारूपों में पाक टीम के प्रमुख गेंदबाजों में शामिल हैं। अपनी फिटनेस पर अफरीदी ने कहा कि इसमें कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा, जब भी मुझे लगता है कि मुझे आराम करने की जरूरत है तो मैं टीम प्रबंधन को सूचित करता हूं। मैं अभी पूरी तरह फिट हूं। टीम प्रबंधन को पता है कि कब किस खिलाड़ी को पर्याप्त आराम देना है। साथ ही कहा कि मैं किसी भी तेज गेंदबाज के रिकॉर्ड को तोड़ने पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा हूं क्योंकि रिकॉर्ड हमेशा टूटते रहेंगे। मैं हमेशा खुद को पूरी तरह से फिट रखने और पाकिस्तान के लिए लंबे समय तक खेलने की कोशिश करता हूं।