टोक्यो। भारत की अरूणिमा तंवर टोक्यो पैरालंपिक खेलों की महिला ताइक्वांडो के 44-49 किग्रा स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गयी पर रेपेचेज दौर में जगह बनाकर उसके पदक जीतने की उम्मीदें बनी हुई हैं। अरूणिमा को पेरू की एस्पिनोजा कारांजा ने आसानी से 21-84 से हराया। अरूणिमा ने इससे पहले सर्बिया की डेनिजेला योवानोविच को 29-9 से हराया था।
वहीं इस बार अरूणिमा अपनी विरोधी खिलाड़ी कारांजा के सामने टिक नहीं पायी। अब अरूणिमा का सामना रेपेचेज क्वार्टर फाइनल में अजरबेजान की 10वीं वरीय रोयाला फतालियेवा से होगा।
गौरतलब है कि मुख्य ड्रॉ के क्वार्टर फाइनल में हारने वाले सभी खिलाड़ी रेपेचेज दौर में पहुंचते हैं जहां खिलाड़ी के पास कांस्य पदक जीतने के अवसर बने रहते हैं। एस्पिनोजा ने मैच के दौरान अरूणिमा को कोई अवसर नहीं दिया और तीन दौर के मुकाबले में 26-2, 30-10, 28-9 के स्कोर के साथ अपना शिकंजा कस दिया।

Previous articleटोक्यो पैरालंपिक में सुहास , तरूण, कृष्ण ने जीत से शुरुआत की, महिला एकल से दूसरे दौर में पहुंची पलक
Next articleइंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here