भगवानपुर । प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चंद्र कुरील ने शहजाद पुत्र अशरफ अली निवासी ग्राम सुल्तानपुर आदमपुर जनपद हरिद्वार को भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण संघ हरिद्वार का जिलाध्यक्ष बनाया है। नवीन चंद्र कुरील ने बताया पूर्व में संजय कुमार निवासी ग्राम आन्नेकी को जनपद हरिद्वार का जिला अध्यक्ष बनाया गया था परंतु उनके द्वारा 1 वर्ष तो संघ में सक्रिय भागीदारी की गई परंतु उनकी अपनी व्यस्तता के कारण संघ में समय दे पाने में अक्षम है इसलिए संजय कुमार को पद विमुक्त करते हुए शहजाद को जिलाध्यक्ष बनाया गया! संघ के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चंद्र कुरील ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बुके भेंट कर अभिवादन किया तथा अपेक्षा की कि जनपद हरिद्वार में संगठन के परचम को लहराएंगे आवश्यकतानुसार प्रांतीय स्तर के पदाधिकारी भी साथ देते रहेंगे। इस मौके पर राजकमल प्रांतीय मीडिया प्रभारी, सिंटू कुमार महामंत्री, अरविंद, स्वाति उपस्थित रहे।