पिरान कलियर। दरगाह साबिर पाक में जियारत को आए जायरीनों के साथ गुरूवार को पार्किंग कर्मी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर डाली। हमलावरों ने दौड़ा-दौड़ा कर जायरीनों को पीटा। इसमें जायरीन घायल हो गए! जायरीनों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले को जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक ठाकुरद्वारा मुरादाबाद से जायरीन दरग़ाह पर जियारत के लिए आये हुए थे। जायरीन अपनी कार से दोनों गंगनहरो के बीच पीर ग़ैब अली शाह की मजार पर जा रहे थे। तभी मजार के पास एक युवक ने जायरीन से पार्किंग शुल्क की मांग की। जायरीनों ने पार्किंग शुल्क का विरोध किया और उनके बीच कहा सुनी हो गई। इसी दौरान पार्किंग शुल्क वसूलने वाले युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जायरीनों को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। जायरीनों की पिटाई करने के बाद हमलावर युवक वहां से भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इसी बीच मौके पर खड़े किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गईं! जायरीनो ने पुलिस को अज्ञात में युवको के खिलाफ तहरीर देकर करवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Previous articleअमर गुप्ता अध्यक्ष, मोहित बने अग्रवाल महासभा के प्रदेश महामंत्री
Next article24 सितम्बर 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here