पिरान कलियर। नायब तहसीलदार सुरेश पाल सैनी ने गुरूवार को दरगाह कार्यालय पहुंचकर लोगों को वैक्सीननेशन के प्रति जागरूक किया! इस दौरान उन्होंने दरगाह क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया!खादिमों की सूचना पर दरगाह में खड़े दो फर्जी खादिमों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया!नायब तहसीलदार सुरेश पाल सैनी दोपहर में दरगाह कार्यालय पहुंचे! यहां चल रहे कोविड वैक्सिनेशन सेटर की व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही उन्होंने वैक्सीननेशन कार्य में लगी टीम को निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले जायरीनो को कोविड वैक्सीन लगवाने की जानकारी एनाउंस कराकर दी जाए। साथ ही बाहर से आने वाले जायरीनो को दरग़ाह में बिना वेक्सिनेशन के प्रवेश नही दिया जाए। जिन्हें वैक्सीन नही लगी है उनको वेक्सिन लगाई जाए। दरगाह में खड़े फर्जी खादिमों को पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने दरगाह से दो फर्जी खादिमों को पकड़कर पुलिस को सौप दिया है।नयाब तहसीलदार सुरेशपाल सैनी ने बताया कि कोविड वेक्सिनेशन सेंटर का जायजा लिया गया है,टीम को निर्देश दिए गए हैं,बाहर से आने वाले जायरीनो का टीकाकरण किया जाए ओर किसी भी ऐसे व्यक्ति को दरग़ाह में प्रवेश ने दिया जाए।जिनको वेक्सिन नही लगाई गई है।और दरगाह से कुछ बाहरी व्यतियों को पकड़कर पुलिस के सौपा गया है। इस दौरान लेखपाल अनुज यादव, दरगाह सुपरवाइजर राव सिकन्दर आदि शामिल रहे।

Previous articleआनलाइन संगोष्ठी में दिया हिंदी भाषा की मजबुती पर जोर
Next article25 सितम्बर 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here