रुड़की। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है! आरोपियों के पास से पुलिस ने एक चोरी की बाईक भी बरामद की हैं। आरोपी नशे के आदी हैं और नशे के खर्च को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करते थे। मामला खुलासा करते हुए कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में वाहन चोरियों की बढ़ रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में टीम का गठन किया गया एवं मुखबिर तैनात किए गए। कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल हक पुत्र अनवर अहमद निवासी पश्चिमी अंबर तालाब ने बताया कि उनके घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने बाइक की तलाशी शुरू की तो मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ युवक जो आसपास क्षेत्रों में बाईक चोरी करते हैं उनमें से एक पश्चिमी अंबर तालाब में चोरी हुई मोटरसाइकिल को खुर्द बुर्द कर बेचने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश देते हुए तीन आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम नवीन पुत्र यशपाल सिंह निवासी पूर्वी दीनदयाल चंद्रपुरी रुड़की, नवनीत कुमार पुत्र इलम सिंह निवासी पूर्वी दीनदयाल रुड़की, विकास पुत्र राजकुमार निवासी गली नंबर 4 सुभाष नगर रुड़की बताया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं और अपने नशे की खर्ची की पूर्ति के लिए घरों के बाहर खड़ी बाईकों को चोरी करते हैं! आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में एसएसआई संतोष पैथवाल, उप निरीक्षक सुनील रमोला, कॉन्स्टेबल हसन जैदी, हरि सिंह शामिल रहे!