रुड़की! युथ फोर सोसायटी की ओर से एकात्म मानववाद के जनक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी! सोसायटी संयोजक एवं भाजपा नेता दीपक पान्डे ने कहा कि पंडित ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश व समाज के लिए न्योछावर कर दिया उनका कहना था कि जब तक अन्तिम छोर में बैठे व्यक्ति को सारी सुविधा नहीं मिलती तब तक देश का विकास नहीं हो पायेगा उनके सादा जीवन उच्च विचार के सभी लोग कायल थे कार्यक्रम में रजत गौतम,राज कमल पुण्डीर, गोविन्द पाल, कमल सैनी, सिद्धार्थ चौधरी, अश्वनी जयसवाल आदि उपस्थित रहे