भगवानपुर! जबरन थोपे जा रहे सैनेटरी नेपकिन और अन्य समस्याओं को लेकर मंगलवार को भगवानपुर ब्लॉक क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने परियोजना अधिकारी के कार्यालय का घेराव करते हुए तालाबंदी कर दी! आक्रोशित कार्यकत्रियां कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गई! इस बीच कार्यकत्रियों ने सरकार और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ भी नारेबाजी की! आंगनबाड़ी नेता सुमन देवी सिरचंदी ने कहा सैनेटरी नेपकिन वितरण का कार्य स्वास्थ्य विभाग का है, उसे ही इसका जिम्मा संभालना चाहिए! इसे जबरन आंगनबाड़ियो पर नहीं थोपा जाना चाहिए! कोरोना की दूसरी के बीच भी आंगनबाड़ियो ने अपनी व अपने परिवार की जान को जोखिम में कोरोना मरीजों को दवाई वितरण करने, मरीजों का डाटा और परिवारों को जागरूक करने का कार्य किया है! आंगनबाड़ी अपने क्षेत्र के हर काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ करने में लगी है, लेकिन सरकार और विभाग का जबरन थोपे जाने वाला सैनेटरी नेपकिन का कार्य आंगनबाड़ी कतई नहीं करेंगी! कहा कि जो कार्य स्वास्थ्य विभाग का है, उसे विभाग की स्वास्थ्य कर्मचारी ही करेंगी!

Previous articleआम आदमी पार्टी के 4 नेता हुए भाजपा में शामिल
Next articleस्थानांतरण पर चौकी प्रभारी को दी ससम्मान विदाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here