रुड़की! एसएसडी पीजी कालेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय इंडोर गेम्स प्रतियोगिता में बुधवार को दूसरे दिन कैरम बोर्ड प्रतियोगिता का फाईनल खेला गया! प्रतियोगिता में नूरसबा (एमए द्वितीय वर्ष सेमेस्टर) ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि प्राची (बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर) दूसरे स्थान पर रही! प्राचार्य डा. अर्चना मिश्रा ने दूसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए छात्राओं को खेल के महत्व के बारे में बताया! प्राचार्य ने कहा कि आज खेल युवाओं का भविष्य बन चुके हैं! शारीरिक और मानसिक स्वस्थता के लिहाज से भी खेल बेहद जरूरी है! इसलिए छात्राओं को खेलों के प्रति रूचि दिखानी चाहिए! अभिभावकों को भी बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक और प्रेरित करना चाहिए! क्रीड़ा समिति की अंजलि प्रसाद, डॉ. सीमा राय, डॉ. शालिनी वर्मा तथा पल्लवी सिंह ने इंडोर गेम्स प्रतियोगिता के संबंध में छात्राओं को दिशा निर्देश दिए! क्रीड़ा समिति के साथ डाक्टर अंजु शर्मा का भी विशेष सहयोग रहा! इस दौरान डाक्टर अनुपमा, डाक्टर अलका आर्य, डाक्टर भारती शर्मा, डाक्टर कामना, डाक्टर अर्चना चौहान आदि उपस्थित रहे! वार्षिक क्रीड़ा इंडोर प्रतियोगिता डाक्टर किरण बाला के निर्देशन में सम्पन्न हुई! प्रतियोगिता के अंत में उन्होंने कोविड़-19 की विषम परिस्थितियों के बीच क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन में अपना सहयोग देने महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाओ तथा समस्त कर्मचारियों का धन्यवाद दिया! कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद तमाम प्रतियोगिताएं नियमों के बीच सफलता से चल रही हैं! क्रीड़ा प्रतियोगिता के सुचारू संचालन में कार्यालय अधीक्षक अनुज सिंघल के निर्देशन में सुभलेश, रविन्द्र, मुकेश आदि का विशेष सहयोग रहा!