रुड़की! भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा ने बुधवार शाम पूर्व राज्य मंत्री डाक्टर गौरव चौधरी को उनके जन्म दिवस पर गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी और उनकी लंबी आयु की कामना की!
इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री और उनके समर्थकों ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाया! संजय अरोड़ा ने कहा कि डाक्टर गौरव चौधरी जनता से जुड़े और भाजपा के समर्पित नेता है! डाक्टर गौरव चौधरी ने भी सभी का आभार जताया और 2022 में मिलकर काम करने की बात कही! इस अवसर पर जितेंद्र तोमर सचिन तनेजा पुलकित रोड संजय धींगरा यमन सचदेवा आदि मौजूद रहे!