रुड़की! अशोक नगर में भाजपा नेता हरीश कुमार शर्मा के निवास पर भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री सतीश नेगी के नेतृत्व में जनसंघ संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई! तमाम भाजपाईयों ने प. दीनदयाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया! हरीश शर्मा ने कहा कि पं. दीनदयाल एकात्म मानववाद व अंत्योदय के प्रणेता रहे! वह प्रखर राष्ट्रवादी, महान विचारक, चिंतक, लेखक, संगठनकर्ता, त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति रहे! सतीश नेगी ने कहा कि पं. दीनदयाल को सच्ची श्रद्धांजलि उनकी राष्ट्रवाद की सोच के साथ चलते हुए भाजपा को मजबूती देना ही होगी!प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में धारा 370 समाप्त कर देश को एक विधान, एक निशान देने और पं. दीनदयाल के राष्ट्रवाद के सपने को पूरा करने का काम किया है! आज हमें भी प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करते हुए एकजुट होकर भाजपा के लिए काम करना होगा! पूर्व कैंट बोर्ड सभासद संजय अग्रवाल ने कहा कि भाजपा आज विश्व में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है! यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की राष्ट्रवाद की सोच और कार्यकर्ताओं की लगन और मेहनत के बूते ही संभव हो पाया है! कहा कि हमें पं. दीनदयाल से प्रेरणा से लेते हुए उनके बताए रास्ते और आदर्शो पर चलना होगा! इस अवसर पर पूर्व सैनिक युवा अध्यक्ष दीपक चिपा, आनंद सिंह रावत, मातवर सिंह रावत, रामजी, तीरथ, राहुल, अमन, सुनील गुप्ता, सन्नी कुमार, सुनील नेगी, अकाश कुमार आदि उपस्थित रहे।