रुड़की। गंगनहर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से सोने का एक मंगलसूत्र, 2 सोने की अंगूठी, एक झुमका, 2 नोज पिन, 4 जोड़ी चांदी की पाजेब, व दो चांदी की अंगूठियां बरामद की। साथ ही हरिद्वार में मुकदमे से सम्बंधित माल में 2 जोड़ी चांदी की पाजेब व चांदी के 4 जोड़े बिछवे भी बरामद किए। गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि 28 सितंबर को सतीश कुमार पुत्र साधु राम निवासी पश्चिम अंबर तालाब ने तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ 26 सितंबर को ईदगाह चौक से थ्री व्हीलर में बैठकर बाजार जा रहा था। तभी इसी बीच अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके बैग की टप्पेबाजी कर ली गई। गंगनहर पुलिस ने अज्ञात में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 379 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा बस, टेंपो में गैंग बनाकर टप्पे बाजी करने वालों पर नजर रखी जा रही थी। एक सूचना पर पुलिस टीम ने बुधवार रात रेलवे स्टेशन के पास से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से मुकदमे से संबंधित व कोतवाली हरिद्वार में 6 अगस्त को मोहम्मद कामिल पुत्र रफीक अहमद निवासी सराय शेरकोट बिजनौर द्वारा दर्ज मुकदमे से संबंधित माल बरामद किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह मुजफ्फरनगर, मेरठ और हरिद्वार जिले के कई स्थानों पर समूह बनाकर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मुजम्मिल पुत्र इरफान, रिजवान पुत्र मंजूर हसन निवासी खड़ंजा कुतुबपुर थाना लक्सर, आस मोहम्मद पुत्र जाकिर निवासी खेड़ी खुर्द, लक्सर, इखलाख अहमद उर्फ लक्खा पुत्र अहमद हसन निवासी उपरोक्त व पंकज पुत्र महिपाल निवासी जानसठ थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, रमेश पुत्र यूनुस निवासी कुतुबपुर बताया! आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई संतोष पैथवाल, एसआई समीप पांडे, कांस्टेबल हसन जैदी व हरिसिंह शामिल रहे।

Previous articleबैठक कर सीओ ने मांगा अपराध नियंत्रण को सहयोग
Next articleवयस्कों व बच्चों का वैक्सीनेशन सरकार की पहली प्राथमिकता, बूस्टर डोज पर हो रही चर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here