रुड़की! कलियर में 2022 में भाजपा किसे अपना चेहरा बनाएगी! चुनावी तैयारियों के बीच अब इसकी चर्चा तेज हो गई है! इसकी एक वजह कलियर सीट पर टिकट को लेकर भाजपा में दावेदारों की लंबी कतार भी बनी है! पार्टी में फिलहाल सैनी समाज के नेता टिकट की दावेदारी में एक-दूसरे को बराबर की टक्कर देने में लगे हैं! पार्टी में जमीन पर खुद को मजबूत दर्शाने के लिए एक-दूसरे को कमजोर साबित करने के तमाम प्रयास जारी है तो वहीं ऊपरी स्तर पर भी खूब भागदौड़ बनी हैं! ऐसे प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी नेतृत्व के सामने भी मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं! बता दें कि जनपद हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों में से सैनी समाज के नेता पिरान कलियर विधानसभा को अपने अनुकूल मानकर चल रहे हैं! भाजपा नेतृत्व भी पिरान कलियर में सैनी समाज की बड़ी संख्या होने के कारण इसी सीट पर सैनी समाज से अपना प्रत्याशी उतारने की रणनीति पर काम करता रहा है! जिसे देखते हुए सैनी समाज के नेताओं ने 2022 की तैयारियों के बीच पिरान कलियर सीट पर टिकट को लेकर अपने पूरे जोर लगा दिए हैं! भाजपा से फिलहाल कलियर सीट पर जिला महामंत्री एवं नन्हेड़ा सहकारी समिति चेयरमैन आदेश सैनी टिकट की प्रबल दावेदारी में बने हैं तो वहीं संघ से जुड़े एवं 2017 में भाजपा का चेहरा रहे जयभगवान सैनी टिकट की लड़ाई में बराबर की चुनौती पेश कर रहे है! राज्य मंत्री डाक्टर कलपना सैनी को भी कलियर सीट पर टिकट का दावेदार बताया जा रहा है! इन्ही तीनों नेताओं के बीच टिकट को लेकर मुख्य मुकाबला भी माना जा रहा है! हालांकि इनके अलावा छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपों में फंसे ओम बायोटेक कालेज के चेयरमैन मुनीश सैनी और पूर्व दायित्वथारी श्यामवीर सैनी भी यहां भाजपा से टिकट की दावेदारी में बने हैं! जानकारों का मानना है कि भाजपा रणनीतिकार इस बार किसी भी सीट को गंवाने के मूड़ में नहीं है! दावेदारों की पूरी जमीनी हकीकत जांचने के बाद ही इस बार भाजपा नेतृत्व दावेदारों को लेकर अंतिम फैसला लेगा! बहरहाल 2022 में कलियर सीट पर भाजपा का चेहरा कौन होगा यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा! फिलहाल चुनावी तैयारियों के बीच भाजपा में प्रत्याशी चयन को लेकर परीक्षण का दौर शुरू हो गया है! दावेदारों की जमीनी हकीकत जांचने को लेकर पार्टी ने सर्वे भी शुरू करा दिया है! वहीं दावेदारों की भीड़ और शक्ति प्रदर्शन के क्षेत्र में भी भाजपा प्रत्याशी को लेकर समाज उत्सुकता बढ़ गई है! इसे लेकर क्षेत्र में चर्चाएं भी तेज हो गई हैं!