रुड़की! नंद विहार सुनेहरा सुनेहरा निवासी आर्य समाज के अध्यक्ष हरपाल सिंह, सचिव प्रवेश धीमान, इन्द्रा विहार निवासी समाज सेवी प्रवीण कुमार, बाजुहेड़ी निवासी पत्रकार जानी सैनी और इंदिरा विहार, सुनेहरा निवासी परचून कारोबारी जैन कहते है कि पार्टी जिसे भी टिकट दे क्षेत्रवासियों के बीच व्यक्ति को दे! महज चुनावी मौसम में जनता के बीच पहुंचने वाले नेता को प्रत्याशी कतई न बनाए, पूर्व में कलियर सीट पर भाग्य आजमा चुके प्रत्याशियों से तो टिकट के नाम पर पार्टी दूरी ही रखे, अन्यथा परिणाम 2017 जैसे ही रहेंगे! पांचो क्षेत्रवासियों ने पूर्व दायित्वधारी डाक्टर श्याम वीर सैनी पर 2012 में चुनाव में मिले चंदे के पैसे से गाड़ी और जमीन खरीदने तक का आरोप लगा दिया! जय भगवान पर भी क्षेत्रवासियों ने महज चुनावी मौसम में जनता के बीच पहुंचने और इसमें भी कुछ चुनिंदा लोगों से ही मिलने का आरोप लगा दिया! कहा कि पार्टी और सीएम क्षेत्र में जनता की पसंद के ही प्रत्याशी को भेजे! रुड़की नगर निगम के 2019 के चुनाव की तरह प्रत्याशी चयन में मनमानी न चलाई जाए!

Previous articleतीन पीढ़ियों से संघ, भाजपा के समर्पित, पिता लड़ चुके चुनाव
Next article05 अक्टूबर 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here