रुड़की! कलियर में 2022 में भाजपा किसे अपना चेहरा बनाएगी! चुनावी तैयारियों के बीच अब इसकी चर्चा तेज हो गई है! इसकी एक वजह कलियर सीट पर टिकट को लेकर भाजपा में दावेदारों की लंबी कतार भी बनी है! पार्टी में फिलहाल सैनी समाज के नेता टिकट की दावेदारी में एक-दूसरे को बराबर की टक्कर देने में लगे हैं!
पार्टी में जमीन पर खुद को मजबूत दर्शाने के लिए एक-दूसरे को कमजोर साबित करने के तमाम प्रयास जारी है तो वहीं ऊपरी स्तर पर भी खूब भागदौड़ बनी हैं! ऐसे प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी नेतृत्व के सामने भी मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं! बता दें कि जनपद हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों में से सैनी समाज के नेता पिरान कलियर विधानसभा को अपने अनुकूल मानकर चल रहे हैं! भाजपा नेतृत्व भी पिरान कलियर में सैनी समाज की बड़ी संख्या होने के कारण इसी सीट पर सैनी समाज से अपना प्रत्याशी उतारने की रणनीति पर काम करता रहा है! जिसे देखते हुए सैनी समाज के नेताओं ने 2022 की तैयारियों के बीच पिरान कलियर सीट पर टिकट को लेकर अपने पूरे जोर लगा दिए हैं! भाजपा से फिलहाल कलियर सीट पर जिला महामंत्री एवं नन्हेड़ा सहकारी समिति चेयरमैन आदेश सैनी टिकट की प्रबल दावेदारी में बने हैं तो वहीं संघ से जुड़े एवं 2017 में भाजपा का चेहरा रहे जयभगवान सैनी टिकट की लड़ाई में बराबर की चुनौती पेश कर रहे है! राज्य मंत्री डाक्टर कलपना सैनी को भी कलियर सीट पर टिकट का दावेदार बताया जा रहा है! इन्ही तीनों नेताओं के बीच टिकट को लेकर मुख्य मुकाबला भी माना जा रहा है! हालांकि इनके अलावा छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपों में फंसे ओम बायोटेक कालेज के चेयरमैन मुनीश सैनी और पूर्व दायित्वथारी श्यामवीर सैनी भी यहां भाजपा से टिकट की दावेदारी में बने हैं! जानकारों का मानना है कि भाजपा रणनीतिकार इस बार किसी भी सीट को गंवाने के मूड़ में नहीं है! दावेदारों की पूरी जमीनी हकीकत जांचने के बाद ही इस बार भाजपा नेतृत्व दावेदारों को लेकर अंतिम फैसला लेगा! बहरहाल 2022 में कलियर सीट पर भाजपा का चेहरा कौन होगा यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा! फिलहाल चुनावी तैयारियों के बीच भाजपा में प्रत्याशी चयन को लेकर परीक्षण का दौर शुरू हो गया है! दावेदारों की जमीनी हकीकत जांचने को लेकर पार्टी ने सर्वे भी शुरू करा दिया है! वहीं दावेदारों की भीड़ और शक्ति प्रदर्शन के क्षेत्र में भी भाजपा प्रत्याशी को लेकर समाज उत्सुकता बढ़ गई है! इसे लेकर क्षेत्र में चर्चाएं भी तेज हो गई हैं!
तीन पीढ़ियों से संघ, भाजपा के समर्पित, पिता लड़ चुके चुनाव
तीन पीढ़ियों से संघ, भाजपा के समर्पित, पिता लड़ चुके चुनाव! भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी को लेकर कलियर क्षेत्र और समाज में कुछ यही चर्चाएं बनी हैं! खुद आदेश सैनी भी इसकी पुष्टि करते हैं! बतौर आदेश सैनी, उनके दादा शुरूआत से ही जनसंघ से जुड़े थे! पूरी उम्र दादा क्षेत्र में जनसंघ को मजबूत करने में लगे रहे! इसके बाद उनके पिताजी स्व. पूरण चंद सैनी जनसंघ से जुड़ गए! बाद में जनसंघ से भाजपा पार्टी का गठन हो गया! पूरे परिवार के शुरूआत से संघ और भाजपा से जुड़े होने के कारण उनमें भी हमेशा से ही भाजपा के लिए काम करने को लेकर जोश और उत्साह बना रहा! 1952 में जनसंघ से उनके पिताजी को रुड़की सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया! हालांकि चुनाव में पिताजी हार
गए, लेकिन पार्टी की मजबूती को लेकर उनके प्रयास लगातार बने रहे! कलियर से टिकट के सवाल पर आदेश सैनी कहते हैं कि हां वह टिकट को लेकर दावेदारी में बने हैं! इस पर अंतिम फैसला पार्टी को लेना है और पार्टी का जो भी आदेश होगा वह उसके अनुसार ही काम करेंगे! वह भाजपा के समर्पित सिपाही है! पार्टी का हर आदेश उनके लिए मान्य है! बता दे कि भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी सहकारी समिति में चेयरमैन होने के साथ ही कईं सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हैं! कलियर विधानसभा और किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले आदेश सैनी की अपने समाज में भी अच्छी पकड़ बताई जाती है!
सैनी समाज ने उठाई अपने से जुड़े प्रत्याशी को टिकट दिए जाने की मांग
नंद विहार सुनेहरा सुनेहरा निवासी आर्य समाज के अध्यक्ष हरपाल सिंह, सचिव प्रवेश धीमान, इन्द्रा विहार निवासी समाज सेवी प्रवीण कुमार, बाजुहेड़ी निवासी पत्रकार जानी सैनी और इंदिरा विहार, सुनेहरा निवासी परचून कारोबारी जैन कहते है कि पार्टी जिसे भी टिकट दे क्षेत्रवासियों के बीच व्यक्ति को दे! महज चुनावी मौसम में जनता के बीच पहुंचने वाले नेता को प्रत्याशी कतई न बनाए, पूर्व में कलियर सीट पर भाग्य आजमा चुके प्रत्याशियों से तो टिकट के नाम पर पार्टी दूरी ही रखे, अन्यथा परिणाम
2017 जैसे ही रहेंगे! पांचो क्षेत्रवासियों ने पूर्व दायित्वधारी डाक्टर श्याम वीर सैनी पर 2012 में चुनाव में मिले चंदे के पैसे से गाड़ी और जमीन खरीदने तक का आरोप लगा दिया! जय भगवान पर भी क्षेत्रवासियों ने महज चुनावी मौसम में जनता के बीच पहुंचने और इसमें भी कुछ चुनिंदा लोगों से ही मिलने का आरोप लगा दिया! कहा कि पार्टी और सीएम क्षेत्र में जनता की पसंद के ही प्रत्याशी को भेजे! रुड़की नगर निगम के 2019 के चुनाव की तरह प्रत्याशी चयन में मनमानी न चलाई जाए!