कमलजीत सिंह मदरलैंड संवादाता
लक्सर ! लक्सर में भारतीय पत्रकार संघ की एक मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में काफी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लिया ! मीटिंग का उद्देश्य आए दिन पत्रकारों के साथ मारपीट व उत्पीड़न की घटनाएं सामने आती रहती हैं इसी को लेकर! हरिद्वार जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष समीम दुरानी द्वारा भारतीय पत्रकार संघ के माध्यम से पत्रकारों का एक बड़ा संगठन खड़ा किया गया है जो पत्रकारों की आवाज बनकर उन दबे कुचले पत्रकारों की आवाज को बुलंद करने का कार्य करेगा जिन पत्रकारों को अधिकारी से लेकर खनन माफियाओं तक डराया धमकाया जाता है ! वहीं प्रशासन के द्वारा पत्रकारों को हीन भावनाओं की नजरों से देखा जाता है भारतीय पत्रकार संघ का कारवां दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है अन्य संगठनों से निकलकर बहुत से पत्रकार भारतीय पत्रकार संघ से जुड़ रहे हैं क्योंकि उनको पता है कि भारतीय पत्रकार संघ ही उनकी आवाज को बुलंद कर सकता है और उनको न्याय दिलवा सकता है वही !जिला अध्यक्ष दिलशाद अली जी के नेतृत्व में मीरा कटारिया जी को जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है वही भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष दिलशाद अली जी का कहना है कि पत्रकारिता से जुड़े पत्रकारों को साफ व स्वच्छ पत्रकारिता करनी चाहिए अगर साफ स्वच्छ पत्रकारिता करते समय किसी पत्रकार के सामने कोई समस्या आती है भारतीय पत्रकार संघ उस पत्रकार के साथ खड़ा है जो पत्रकार भारतीय पत्रकार संघ के नियमों को मानकर कार्य करेगा! तन मन धन से भारतीय पत्रकार संघ का साथ देगा! पत्रकारों के साथ होने वाली सड़क दुर्घटना में घायल पत्रकारों की सहायता भी की जा सके और जल्द ही रुड़की में प्रेस क्लब का निर्माण भी करवा दिया जाएगा! विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा कहा गया था कि प्रेस क्लब के निर्माण को लेकर उनकी निधि से 11 लाख का आश्वासन जो किया गया था उसको लेकर भारतीय पत्रकार संघ की कार्यकारिणी संगठन जल्दी रुड़की क्षेत्र में जमीन चिन्हित करके भारतीय पत्रकार संघ प्रेस क्लब का निर्माण कराने में पूरा सहयोग करेंगे! इस अवसर पर मौजूद रहे जिलाध्यक्ष दिलशाद अली ,नफीस खान, मांगेराम अमित नन्द, रोहित सिंह ,सूरज आफताब भाई ,इदरीश खान, मीरा कटारिया कमलजीत सिंह,जिला कोषाध्यक्ष समीम, सीमा, प्रीति अग्रवाल, रजनीश सहगल ,सलमान ,नीलम, संजीव कुमार आदि पत्रकार उपस्थित रहे!