रुड़की! ग्राम रामपुर निवासी समाजसेवी भोपाल सिंह को कांग्रेस का कलियर विधानसभा उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है! भोपाल सिंह की नियुक्ति से तमाम कार्यकर्ताओं व समाज में खुशी की लहर है!
प्रेस को जारी बयान में कांग्रेस के कलियर विधानसभा अध्यक्ष सुभाष सैनी ने बताया कि भोपाल सिंह लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं! पार्टी के प्रति उनकी लगन और मेहनत को देखते हुए उन्हें कलियर विधानसभा में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है! उधर कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष भोपाल सिंह ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है, उसे वह बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे! पार्टी को मजबूती देने के लिए वह पूरी जिम्मेदारी से काम करेंगे!