रुड़की! बीएसएम इण्टर कॉलेज, रुड़की फिट इण्डिया मुवमेंट के अंतर्गत आज बीएसएम इण्टर कॉलेज, रुड़की में “फिट इण्डिया क्विज चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 68 छात्रों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि “फिट इण्डिया मुवमेंट” का उद्देश्य देश की युवा पीढ़ी को मानसिक, शारीरिक और चारित्रिक रूप से सुदृढ़ बनाना है। देश का भविष्य हमारे युवा और युवतियां दुर्व्यसनों से दूर रहें और योग, आसन, प्राणायाम एवं खेलकूद के द्वारा अपने आपको फिट रखें। श्री सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्रों में ज्ञानार्जन के साथ-साथ आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और देश व समाज सेवा की भावना प्रबल होती है।”फिट इण्डिया क्विज 2021″के संयोजक डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में 68 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इनमें से दो श्रेष्ठ छात्र राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ऑनलाइन “फिट इण्डिया क्विज 2021 में भाग लेंगे। इन्हीं दो छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 45 मिनट में 75 प्रश्नों के उत्तर देने होंगें। बीएसएम इण्टर कॉलेज रुड़की में आयोजित चयन प्रतियोगिता में कक्षा 12ए के छात्र आकाश चौहान और कक्षा 12इ के छात्र विशाल वर्मा ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता प्राप्त की!प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में वरिष्ठ प्रवक्ता अजय कौशिक, मेनपाल सिंह, अमित कपिल, डॉ० उड्डयन राजपूत, डॉ.अभय ढोंडीयाल, विशेष कुमार, मनोज कुमार, नीरज वर्मा, विकास गौतम, कमल मिश्रा, देवराज सिंह, गौरव कुमार, जीवेंद्र सिंह तोमर आदि का सहयोग रहा।

Previous articleतेजतर्रार अधिवक्ता हरिचंद जाखड़ को भाजपा लीगल सेल का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर
Next articleराम हमारे आदर्श, श्री राम के आदर्शो से प्रेरणा ले युवा पीढ़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here