रुड़की! एसएसडीपीसी कन्या महाविद्यालय में शनिवार को कालेज की ई-लर्निंग समिति द्वारा एक दिवसीय फैकल्टी वर्कशॉप का आयोजन किया गया! इसमें छात्राओं को स्मार्ट क्लासरूम टीचिंग एवं आनलाइन टीचिंग सुविधाओं के नि:शुल्क लाभ प्रदान करने के तरीके बताए गए! वर्कशॉप में प्राध्यापिकाओ को भी आनलाइन, आफलाइन टीचिंग हेतु प्रशिक्षण दिया गया! डॉ. किरण बाला ने कहा कि आज आनलाइन और आफलाइन दोनों ही कक्षाओं का दौर है! इसलिए प्राध्यापिकाओ के साथ ही छात्राओं को भी इसे समझने और इससे लाभ अर्जित करने की जरूरत है! र्ई-लर्निंग समिति की अंजलि प्रसाद द्वारा दिए गए टीचिंग एप के प्रयोग से छात्राएं डिजिटल क्लासरूम से लाभान्वित हो सकेगी! शैली सिंघल ने भी प्राध्यापिकाओ को स्मार्ट क्लासरूम टीचिंग और आनलाइन टीचिंग सुविधाओं के विषय में समझाया! इस अवसर पर डॉ. अनुपमा गर्ग, डॉ. अलका आर्या, डॉ. कामना जैन, डॉ. अर्चना चौहान, डॉ. आसमां, डॉ. संगीता सिंह आदि प्राध्यापिकाएं मौजूद रही!

Previous articleराम हमारे आदर्श, श्री राम के आदर्शो से प्रेरणा ले युवा पीढ़ी
Next articleविजय सक्सेना बने एनएसएस जिला समन्वयक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here