झबरेड़ा! ग्राम ठसका में चल रहे वालीवाल टूर्नामेंट का बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के झबरेड़ा विधानसभा प्रभारी आदित्य बृजवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया! उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमो के खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेल भावना के साथ खेलने को प्रेरित किया। बसपा विधानसभा प्रभारी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिए! खेल में हार-जीत लगी रहती है! हार से खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि इससे सीख लेते हुए अपने अंदर और ज्यादा निखार को लेकर संघर्ष करना चाहिए! आदित्य बृजवाल ने कहा कि खेल आज अच्छे भविष्य का जरिया बन गए हैं! शारीरिक और मानसिक स्वस्थता के लिहाज से भी खेल बेहद फायदेमंद हैं! इसलिए युवाओं को खेलों के प्रति रूचि दिखानी चाहिए!अभिभावकों को भी बच्चों के अंदर खेलों के प्रति जोश जगाना चाहिए! उन्होंने इसके लिए टूर्नामेंट आयोजकों की भी प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद दिया! कहा कि इससे ग्रामीण अंचल में रह रहे युवाओं में खेलों के प्रति जोश बढ़ेगा और उनकी प्रतिभा मे निखार आएगा! इस अवसर पर झबरेड़ा विधानसभा उपाध्यक्ष अजित, महासचिव कपिल छावड़ा, विष्णु कटारिया, विशाल कुमार, निखिल, सन्नी कटारिया, अनुज बृजवाल, प्रमोद सैनी ,प्रमोद मास्टर, गौरव, रविन्द्र सैनी बीड़ीसी, अरुण आदि मौजूद रहे!