हरिद्वार! जनपद में सिस्टम की मेहरबानी से एक करोड़ की हैसियत रखने वाला गरीब बना है तीन कमरों में हाईस्कूल चल रहा है, वह भी सीबीएसई पैटर्न पर! सिस्टम की यह मेहरबानी अब जिले भर में चर्चा का विषय बन गई है! लोगों का कहना है कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन जी रहे अधिकतर परिवारों को धक्के खाने के बाद भी बीपीएल कार्ड नसीब नहीं हो रहे हैं और यहां सिस्टम ने एक करोड़ की हैसियत रखने वाले ठेकेदार जी को बीपीएल कार्ड के साथ ही श्रम विभाग में श्रमिक के रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा दे रखी है! तीन कमरों में चल रहे हाईस्कूल (सीबीएसई बोर्ड) को लेकर भी लोग हैरत नहीं जताते है, लोगों का कहना है कि ये सेटिंग है भाई यहां कुछ भी हो सकता है! मामले से नाराज कुछ लोगों ने इसे लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को शिकायत भेजने की बात कही है!

Previous articleअच्छे भविष्य का जरिया बन चुके हैं खेल, खेलों के प्रति रूचि दिखाए युवा: आदित्य
Next articleमदरलैंड की ओर से रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here