रुड़की! देवभूमि आदर्श सोसाइटी द्वारा आदर्श नगर स्थित सेलिब्रेशन बैंकट हॉल में रामलीला के नोवे दिन के मंचन को लेके बच्चे व बड़ों में भी रामलीला देखने का उत्साह देखा गया कि आज वह भगवान श्री राम और रावण की लीला को देखेंगे। मुख्य अथिति ओबीसी आयोग अध्यक्ष डॉ कल्पना सैनी व प्रेमलत्ता शर्मा रहे। कार्यक्रम की शुरुवात में नगर की समाज सेवी व सेविकाओ का सामान किया गया। साथ ही वार्ड पार्षद रजेश्वरी कश्यप ने सभी आगंनवाड़ी कर्मियों को भी उनके कर्तव्य निष्ठा और साहस से कार्य करने के लिए सम्मानित किया। समाज सेवी व सेविका में पुनम धीमन, सीमा वैश्य, मयंक शर्मा, तुलसी देवी,अनिता शर्मा, श्यामसुंदर खन्ना,राजकुमार राणा,भगवान सिंह,बृजपाल सिंह,अमित सैनी,टोनी कुमार, राजीव गोयल,परक्षीत सैनी,शशि धीमन (पूर्व पार्षद), रामरती गोस्वामी (पूर्व पार्षद की माता शामिल रहे! आगनवाड़ी टीम में करुणा, प्रिया, इंद्रा,डिम्पल, विनीता,प्रियंका,सुनीता रानी, प्रतिमा,सुनीता पाल,सुदेष्णा लत्ता, सोनम, प्रेरणा,पिंकी, निरमला, निशा बाला, मंन्जु और शकुंतला शामिल रहे। इस मौके पर कल्पना सैनी ने सर्व समाज के लिए श्री राम के पद चिन्हों पर चलने और बताया की यदि सभी श्री राम की नीति से चले तो समाज से हर प्रकार की वियाप्त बुराइयों के अंत हो जाएगा साथ ही उन्होंने क्रोना काल में देवभूमि आदर्श सोसाइटी द्वारा करे गये कार्यो को याद कर सरहना की और बताया कि सोसाइटी समाज में सबसे आगे रहती है। प्रेमलता ने बताया कि जगह-जगह रामलीला का पाठ कराया जा रहा है पूरा भारत श्री राम की लीला में रंगा है और उनके आदर्श मानकर आगे बढ़ रहा है। इससे पहले अतिथियों ने गणेश पूजन व राम की आरती कर लीला मंचन का आनंद लिया। इस मौके पर देवभूमि आदर्श सोसाइटी के मेंबर कमल भाटी, तरुण कश्यप ,विनय कश्यप,चौधरी आदित्य तोमर, मयंक देव, नामदेव, राजेश कश्यप ,आशीष कश्यप, राजू, बसंत, शुलभ शर्मा, अंकित सिंगल, राकेश यादव,राजू कश्यप,राजेश कश्यप, राकेश यादव ,मुकेश, सुमित, अजय त्यागी,राजीव त्यागी ,नीरज अग्रवाल ,मनीष शर्मा कपिल त्यागी,विनीत चौधरी ,अक्षय शर्मा,अंकुर,सय्यम, सुमित आदि उपस्थित रहे।

Previous articleदुर्गा पूजा में अचानक चली गोलियां, एक की मौत, दो किशोरियां घायल
Next articleबीवियों की कमाई शौहर से कम क्यों, नई स्टडी से हुआ खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here