स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली

दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने तुग़लकाबाद किले की लाइटिंग का उद्घाटन किया। केंद्र सरकार द्वारा आयोजित देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान

100 करोड़ लोगो तक पहुंचने के करीब है। इस सफलता का उत्साह मनाने के लिए सांसद रमेश बिधूड़ी ने तुग़लकाबाद किले की लाइटिंग का उद्घाटन किया। इस मौके पर तुग़लकाबाद

का ऐतिहासिक किला रंग बिरंगी रोशनी से भीगा नजर आया। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 100 करोड़ लोगों का टीकाकरण करके विश्व रिकॉर्ड हासिल करने की और अग्रसर है। इस सफलता को भारत कल तक हासिल कर लेगा। रमेश बिधूड़ी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री का धन्यवाद करने के लिए पुरातत्व विभाग के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। केंद्र सरकार ने देश के लोगों को निशुल्क टीकाकरण उपलब्ध करवाने के लिए अनेक कठिन परिस्थितियों का सामना किया। विपक्षी ने वैक्सीन पर अनेक सवाल उठाए। देश के लोगों को सुरक्षित करने के अलावा केंद्र सरकार ने पड़ोसी देशो को भी वैक्सीन उपलब्ध करवाई। कोरोना का जिस तरीके से भारत ने मुकाबला किया है वह अनुकरणीय उदाहरण है। इस सफलता से भारत की साख पूरी दुनिया में बढ़ गई है। सरकार द्वारा किए गए इस ऐतिहासिक कार्य की सफलता का उत्साह मनाना हमारे लिए गौरव की बात है। इस मौके पर पुरातत्व विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Previous articleजगदीश मोदी को दिल्ली प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष बनाने पर खुशी की लहर
Next articleहिंदुओं की रक्षा हेतु बंग्लादेश से कड़ाई से बात करे भारत सरकार: डॉ सुरेन्द्र जैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here