नई दिल्‍ली । दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में जहां दिवाली के बाद से ही जबरदस्‍त प्रदूषण था, वहां अब हवा चलने से कुछ राहत मिली है। दिवाली के बाद से पहली बार दिल्‍ली-एनसीआर के इलाकों में हवा का स्‍तर गंभीर से खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है।
दिल्‍ली के ही पूसा इलाके में सोमवार सुबह 8 बजे एक्‍यूआई का स्‍तर सबसे अधिक 335 रिकार्ड किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में है। वहीं दूसरे इलाकों में हवा में प्रदूषण का स्‍तर 300 से नीचे रिकार्ड किया गया है। दिल्‍ली के पूसा और द्वारका में सबसे अधिक एक्‍यूआई स्‍तर रिकार्ड किया गया है। सोमवार सुबह 9 बजे पूसा में ये स्‍तर 335 और द्वारका में 330 रहा है।
इसी तरह, नजफगढ़ में 201, द्वारका में 239, श्री अरबिंदो मार्ग पर 235, शूटिंग रेंज में 233, इंडस्ट्रियल एरिया में 232, ओखला में 217, झिलमिल में 232, पटपड़गंज में 217, मुंडका में 260, बवाना में 217, जहांगीरपुरी में 232, रोहिणी में 232, अमेरिकी दूतावास के 235, अलीपुर में 208, सोनिया विहार में 217, नरेला में 217 और पंजाबी बाग में 213 रिकार्ड किया गया है।
उत्‍तर प्रदेश के लोनी में आज सुबह एक्‍यूआई का स्‍तर 217, ग्रेटर नोयडा के नालेज पार्क में 171, नालेज पार्क-5 में 166, नोयडा के सेक्‍टर 125 में 178 और सेक्‍टर 116 में 183, गाजियाबाद के संजय नगर में 179, इंद्रापुरम में 176, नोयडा के सेक्‍टर 62 में 179, वसुंधरा में 177, हापुड़ में 173, मेरठ में 173, बागपत में 181 रिकार्ड किया गया है।
हरियाणा के चरखी दादरी में सुबह सबसे अधिक एक्‍यूआई का स्‍तर 321 पर रिकार्ड किया गया है। फरीदाबाद के विभिन्‍न इलाकों में सुबह एक्‍यूआई का स्‍तर 201-256 के बीच रिकार्ड किया गया। वहीं गुरुग्राम में 226-270, मानेसर में 199, बहादुरगढ़ में 195, भिवानी में 183, हिसार में 278, रोहतक में 196 और जींद में 210 रिकार्ड किया गया है। इसी तरह पंजाब के भठिंडा में 108, अमृतसर में 159, चंडीगढ़ में 149 जालंधर में 174 रिकार्ड किया गया है। बिहार के पटना में 233, मुजफ्फरपुर में 269, हाजीपुर में 183 और दानापुर में 200 रिकार्ड किया गया है।

Previous articleकर्नाटक में वर्षा से 26 लोगों की मौत, 24-25 को केरल-तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट
Next articleगाजीपुर बॉर्डर पर घटने लगी किसानों संख्या, नेता अभी भी डटे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here