• हरियाणा में दबिश देने जा रही थी यह पुलिस टीम, 3 अन्य घायल

भोपाल । हरियाणा में दबिश देने जा रही टीकमगढ जिले के बुडेरा थाना पुलिस की टीम यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में मप्र पु‎लिस के तीन जवानों स‎‎हित पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल है। टीकमगढ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुन्ना लाला चौरसिया ने बताया बुडेरा से निजी वाहन अधिकृत कर टीम गई हुई थी, लेकिन सुबह 4 बजे सड़क हादसा होने की सूचना मिली। मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसे में टीकमगढ़ जिले के 3 पुलिसकर्मियों सहित 4 लोगों की मौत की दुखद सूचना मिली है। 4 अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये सभी पुलिसकर्मी बोलेरो वाहन से एक अपहृत बच्ची की तलाश में हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रहे थे। पुलिस हरियाणा के बहादुर गढ़ दबिश देने जा रही थी। बुडेरा क्षेत्र से एक किशोरी को पिंटू नामक युवक भगा ले गया था । पुलिस को युवक की लोकेशन बहादुरगढ़ में मिली थी। युवक की गिरफ्तार के लिए हेड कांस्टेबल भवानी प्रसाद, कांस्टेबल रतिराम, कमलेन्द्र यादव, महिला कांस्टेबल हीरा देवी आरोपित युवक की बहन प्रीति, बहनोई धर्मेंद्र निवासी ललितपुर, सुरक्षा समिति के सदस्य रवि को लेकर बोलेरो से बहादुरगढ़ जा रहे थे। जगदीश बोलेरो चला रहा था। यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 80 के पास बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में हेड कांस्टेबल भवानी प्रसाद, महिला कांस्टेबल हीरादेवी प्रजापति, आरक्षक कमलेन्द्र यादव सहित चालक जगदीश और सुरक्षा समिति सदस्य रवि की मृत्यु हो गई। जबकि 3 लोगों को घायल होने पर अस्पताल के भर्ती कराया गया है, जिनमें कांस्टेबल रतिराम , प्रीति और धर्मेंद्र को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामले में उत्तरप्रदेश के मथुरा से जानकारी मिलने के बाद एक टीम वहां रवाना कर दी गई है। इस संबंध में टीकमगढ़ थाना पुलिस अब मथुरा जिला पुलिस से बातचीत कर रही है। जिससे घायलों के समुचित उपचार का प्रबंध किया जा सके।

Previous articleभारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए पर शिकंजा कसा
Next article9 दिन में 30 देशों तक ओमिक्रॉन का तांडव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here