लक्सर। हर्ष विद्या मंदिर (पीजी) कॉलेज रायसी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और यूनिसेफ संस्था द्वारा विश्व विकलांग दिवस पर कोरोना टीका करण हेतु सूचना बूथ लगाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ. केपी सिंह एवं सचिव डॉ हर्ष कुमार दौलत ने विश्व एड्स दिवस पर छात्रों द्वारा समाज को जागरूक करने के लिए बनाई गई रंगोली की प्रशंसा की और विकलांग बच्चों के सहयोग के लिए प्रेरित किया प्राचार्य डॉ. आरसी पालीवाल एवं उप प्राचार्य डॉ अजीत राव के कर कमलों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी को सेफ्टी किट प्रदान करते हुए यूनिसेफ संस्था को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपिका भट्ट और डॉ. अतुल कुमार दुबे ने अपने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वयंसेवीयों निस्वार्थ भाव से समाज के विकलांग बच्चों को सहायता करने हेतु समर्पित होकर समाज को प्रेरित करते रहें। इस दौरान अक्षय चैधरी (यूनिसेफ डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर हरिद्वार एड्रा इंडिया प्रोग्राम) एवं अंकित कुमार (डब्ल्यूएचओ मॉनिटर) द्वारा छात्र छात्राओं को कोरोना टीकाकरण के लिए छात्रों को दिशा निर्देश दिया। महाविद्यालय परिवार द्वारा इस कार्य के लिए यूनिसेफ संस्था को धन्यवाद दिया गया। उधर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिझौली में अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विघलय प्रधानाचार्य नीरज नैथानी एवं सनराइज पब्लिक स्कूल अशोक नगर, ढंडेरा द्वारा शिक्षक अशोक पाल को साक्षरता, वृक्षारोपण एवं नशामुक्ति के लिए सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य नैथानी ने छात्रों को विकलांगत दिवस का महत्व समझाते हुए इस दिशा में जागरूकता लाने और दूसरों की मदद को जागरूक एवं प्रेरित किया। सुनील रावत ने छात्रों को कर्म ही धर्म और अनुशासन का पाठ पढ़ाया। शिक्षक अशोक पाल ने छात्रों को समाज, राष्ट्र एवं पर्यावरण हित के कार्यो को प्रेरित किया।

Previous articleकाॅलेज आफ इंजीनियरिंग रूड़की (कोर) ने मनाया 24वां स्थापना दिवस
Next articleपार्टी सबसे ऊपर, कांग्रेस के लिए काम करें कार्यकर्ताः गोदियाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here