• सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए संकल्पित है युग संस्कृति न्यास: धर्मवीर आचार्य

युग संस्कृति न्यास और जस्ट सॉल्व फाउंडेशन के तत्वावधान में लखनऊ स्थिति होटल गोल्डन ट्यूलिप में एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक (कानून मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार) (अध्यक्ष )एल सी त्रिवेदी (चेयरमैन युग संस्कृति न्यास) संस्थापक धर्मवीर आचार्य (राष्ट्रीय संयोजक )संजय उपाध्याय जस्ट सॉल्व फाउंडेशन चैयरमेन जे के जैन अति विशिष्ट अतिथि अशीष वर्मा मुख्य आयकर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार अति विशिष्ट ;मुख्य कार्मिक अधिकारी , आई ए एस अधिकारी रंजन कुमार नगर आयुक्त लखनऊ ,आई ए एस रणवीर प्रसाद (राहत आयुक्त ), आई ए एस सुशील पटेल ने मिलकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगो का सम्मान किया । सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार श्रीवास्तव सम्पादक उप पत्रिका , सामाजिक कार्यकर्ता सीमा मिश्रा, अभिषेक गुप्ता , डॉ समर सिंह , डॉ राहुल राजा , अंजय श्रीवास्तव (वाई एस एन ) ग्राम्य प्रमुख , रवि प्रकाश आदि रहे ।।

युग संस्कृति न्यास ने कॅरोना काल मे जो भी अतुलनीय प्रयास किये उसकी सभी मुख्य अतिथि ने सराहना की । कार्यक्रम को सफल बनाने में उदय कुमार कामता सालूजा ,प्रमोद सिंह ,परिधान प्रमुख ,आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही । मंच का संचालन सहयोग संजय उपाध्याय ने किया ।। युग संस्कृति न्यास के संस्थापक धर्मवीर आचार्य ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि युग संस्कृति न्यास हर एक राज्य के हर गाँव तक पहुँच कर समाज के निचले पायदान पर रह रहे लोगो का सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए संकल्पित है ।

 

Previous articleदिव्यांगजन अपने अंदर हीन भावना पैदा न करके, करें मेहनत अवश्य मिलेगी सफलता – अविनाश कृष्ण सिंह
Next article05 दिसम्बर 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here