नूंह/मेवात जिला में दो दिन पूर्व हुई हल्की बारिश से जहां रबी की बोई गई फसलों को सकून मिला है तो वहीं, प्रदुषण का स्तर भी कम हुआ है। जिला के मांडीखेडा अस्पताल परिसर में लगा वायु सूचकांक यंत्र के मुताबिक शनिवार को जिला का एक्यूआई(वायु प्रदुषण सूचकांक) 91 पर पहुंच गया जबकि जिला के साथ सटे भिवाडी(राजस्थान) का 301 पर है। बारिश से पूर्व जिला का प्रदुषण स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा था और लोगों की खासकर श्वांस,दिल,अस्थमा आदि के रोगियों की परेशानी लगातार बढ रही थी। सरकारी व निजि अस्पतालों में श्वांस रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा था।
राजू भटनागर, रामसिंह गंडूरी, समयचंद, साकिर , माटा व संजय मनोचा आदि ने बताया कि जिला में दो दिन पूर्व हुई हल्की बारिश से जहां रबी की बोई गई फसलों को सकून मिला है तो वहीं, प्रदुषण का स्तर भी कम हुआ है।
इस बारे में मांडीखेडा अस्पताल पर लगे वायु सूचकांक के संचालक ने माना कि जिला का वायु सूचकांक 91 हैं और भिवाडी का 301 एक्यूआई हैं।