मैनपुरी। शारीरिक अक्षमता किसी को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती, यदि मन में लगन, इच्छा शक्ति हो तो जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है, दिव्यांगजन अपने अंदर हीन भावना पैदा न करें बल्कि मेहनत करें तमाम दिव्यांगजन आज समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं, शासन ने भी दिव्यांग जनों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए तमाम योजनाएं संचालित की हैं ताकि दिव्यांगजन भी योजनाओं का लाभ पाकर विकास की मुख्यधारा में शामिल हो और सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सकें। दिव्यांगजन मन में उमंग पैदा करें और पूरी इच्छा शक्ति, क्षमता के साथ जिस क्षेत्र में रुचि हो, उसका चयन कर आगे बढ़ें, इस कायर् में दिव्यांग बच्चों के अभिभावक, शिक्षक शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें, उनका हर कदम पर साथ दें ताकि यह बच्चे भी देश, समाज, परिवार के विकास में अपना योगदान दे सकें।
उक्त उद्गार जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर स्काउड गाइड प्रांगण मे दिव्यांग बच्चों के एकेडेमिक सपोटर् एवं कल्चरल मीट कायर्क्रम में प्रतिभागी दिव्यांग बच्चों को पुरस्कृत करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि जनपद के दिव्यांगजनों की सभी समस्याओं का सवोर्च्च प्राथमिकता पर निदान होगा, शासन की जो भी योजनाएं संचालित हैं, उनका लाभ प्राथमिकता पर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना परिश्रम के कोई भी जीवन में तरक्की नहीं कर सकता, आप सब के भीतर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, कायर्क्रम में मूक बघिर, दृष्टि बाधित, अपंग बच्चों ने बेहद आकषर्क कलाकृति बनायी, दृष्टि बाधित बच्चों ने बेहतर प्रस्तुति दी, यदि इन बच्चों को सही प्लेटफाॅमर् मिले तो भविष्य में यही बच्चे किसी न किसी क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर सकेंगे। उन्होने उपस्थित दिव्यांग बच्चो के माता-पिता से कहा कि बच्चो के मन में हीन भावना न आने दें, जिस क्षेत्र में बच्चों की रूचि हो, उस क्षेत्र का चयन कराकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें, तमाम दिव्यांगजनों ने शिक्षा, चिकित्सा, खेल व अन्य क्षेत्रों में सफलताएं अजिर्त की हैं।
श्री सिंह ने विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि आज खुशी की बात है कि विश्व में दिव्यांगों के लिए कायर्क्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता का अभिशाप नहीं है, दिव्यांग बच्चों के मां-बाप उदास न हों, उदास रहने पर बच्चों के मन पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा, इन बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, प्रतिभा के धनी इन बच्चों को सिफर् सही मागर् प्रशस्त करने की आवश्यकता है, कई दिव्यांग व्यक्तियों ने कुशल कारीगर, गायन के क्षेत्र में नाम कमाया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने कहा कि विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे यह बच्चे काफी होनहार हैं, इनके छिपी प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता है, यह प्रतिभावान बच्चे भविष्य में किसी न किसी क्षेत्र में अपना नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी राष्ट्र की संपत्ति है, इनको सम्मान देना, इन्हें सही मागर् प्रशस्त करना हम सबकी जिम्मेदारी है, इन बच्चों का प्रत्येक स्तर पर मनोबल बढ़ाया जाए, माता-पिता के साथ-साथ इन बच्चों के शिक्षक, समाज का प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में इन बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने उपस्थित बच्चो,ं उनके अभिभावकों से कहा कि मन में किसी भी प्रकार की हीन भावना न पालें, प्रदेश सरकार दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण, उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए कई योजनाएं संचालित की हैं जिनका लाभ बच्चों को उपलब्ध कराकर इन्हें भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी ने सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त अनुराग, द्वितीय स्थान पर रही शिफा एवं तृतीय स्थान पाने वाली दीप्ति, कला प्रतियोगिता में मंजेश प्रथम, सपना द्वितीय, अनुराग तृतीय, कुसीर् दौड़ बालिका प्रथम वगर् प्रतियोगिता में स्वाती प्रथम, तानिया द्वितीय, मौनी तृतीय कुसीर् दौड़ बालिका जूनियर वगर् में रौली प्रथम, गौरी द्वितीय, आरजू तृतीय, छू कर पहचानों प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नेहा, द्वितीय पर खुशी, तृतीय पर अनुस्का को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमल सिंह, तहसीलदार सदर राजकुमार, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी जे.पी. पाल, सवेर्श कुमार, सुमित कुमार, कौशल कुमार, विजेन्द्र निगम, मुनेन्द्र कुमार, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रणवीर बहादुर सिंह, ओम पाल आयर्, विवेक कुमार यादव, रेखा सिंह, सुषमा, अमिता चैहान, विवेकेन्द्र मोहन दीक्षित, डा. ए.के. जौहरी आदि उपस्थित रहे, कायर्क्रम का संचालन राकेश कुमार ने किया।