धनौरी! ज्वालापुर विधानसभा के गांव शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला में मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेता भूप सिंह ने रविदास मंदिर की छत के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास ने पूरी मानव जाति के कल्याण को काम किया! युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढने की जरूरत है! इस दौरान उन्होंने बच्चों की शिक्षा और सामाजिक संस्कारों पर भी जोर दिया! कहा कि शिक्षा से ही समाज तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ सकता है! सभी ग्रामवासियों ने भी उनके इस कार्य की सराहना की और कहा कि अभी तक भूप सिंह प्रत्याशी भी नहीं बने हैं, इसके बावजूद भी उनकी मांग पर यह धार्मिक स्थल का निर्माण करा रहे हैं। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये, वह कम हैं। भूप सिंह ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद भी जनप्रतिनिधि जनता को भूल जाते हैं। इस प्रकार के कार्य करना तो दूर की बात हैं। सभी ने भूप सिंह को भरोसा दिया कि इस बार वह चुनाव में उन्हें भारी मतों से जिताकर देहरादून विधानसभा में भेजेंगे ताकि इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो सके। इस अवसर पर सेवा राम, तीरथपाल रवि, सतीश, रवि कुमार आदि मौजूद रहे!