रुड़की! कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्वागत को शनिवार को कांग्रेसी सड़कों पर उतर आए! नारसन बार्डर से लेकर हरिद्वार तक कांग्रेसियों ने पुष्प वर्षा कर हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का भव्य स्वागत किया!

नारसन में कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने समर्थको और कार्यकर्ताओं के साथ हरदा का स्वागत किया तो लिब्बरहेडी के पास राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने मंगलौर में विधायक काजी निजामुद्दीन की टीम और बहादराबाद में जिला पंचायत सदस्य विजय पल सिंह और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बर्खा रानी   की ओर से अपने नेताओं का स्वागत किया गया!

इस दौरान जगह जगह कांग्रेसियों की भीड़ सड़कों पर बनी रही! हरदा ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया और तमाम दावेदारों को अपनी पूरी टीम के साथ तमाम कार्यक्रमो तथा जनता के बीच बने रहने की बात कही! इस अवसर पर जगदेव शेखो, हाजी नौशाद अहमद, रईस अहमद, जसबिंदर, पंकज सोनकर,मनोज जयंत, अमित सोनकर, अशोक प्रधान, रवि कुमार, तीरथपाल रवि आदि मौजूद रहे!

Previous articleमहानगर कांग्रेस ने मनाया क्रिसमस, बच्चों को गिफ्ट बांटे
Next articleमुख्यमंत्री खनन में, भाजपा जुटी जनभावनाओं से खिलवाड़ में: रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here