रुड़की। भंगेडी महावतपुर के ग्रामीणों ने सड़क न बनने पर चुनाव का बाहिष्कार करने का एलान किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया। बुधवार को गांव में जनसभा हुई जिसमें गांव के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए और सभी ने एकमत से 2022 का विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। ग्रामीणों के अनुसार बहिष्कार का मुख्य कारण मुख्य मार्ग का निर्माण न होना है। ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग गांव को केंद्रीय विद्यालय, खंजरपुर व शहर को जोड़ता है और वर्तमान में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं बताया कि इस सड़क पर लोगों का चलना बहुत मुश्किल हो गया हैं! सुबह के समय स्कूल के छात्र जिनको मुसीबत का सामना करना पड़ता है। जगह जगह सड़क पूरी तरह से टूट गई है और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई लोग इससे दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं इस रोड पर रोशनी की सुविधा भी नहीं है जो कि रात में बहुत खतरनाक हो जाती है। समस्त गांव ने इसकी फरियाद एसडीम साहब से भी की है यह समस्या गांव वालों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी डाल दी थी लेकिन वहां से भी इसका कोई निस्तारण नहीं हो सका। अब गांव बालों ने फैसला किया है कि जब तक यह सड़क नहीं बनेगी तब तक किसी भी राजनीतिक दल को इस गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सभी चुनावी प्रत्याशियों से निवेदन किया है कि कृपया इस गांव में घुसने का साहस न करें। इस मौके पर पूर्व प्रधान परशुराम पुंडीर, रविंद्र पुंडीर, राजकुमार राणा, अमित राणा, मनोज गुसाईं, नईम ठेकेदार, हुसैन अली, मुस्तकीम, मास्टर मोहलड, देवी राम, जसवंत सिंह थापा, राम सिंह पुंडीर, सोनू कश्यप, आनंद शर्मा, करुणानंद यादव, अर्जुन कश्यप,खलील, खड़क सिंह पुंडीर, बालेश्वर, जगमोहन, अभिनव राणा, सिंहलाल, महेंद्रभगत, अरविंद बाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।