मदरलैण्ड/भागलपुर
सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत घोरघट में नवनिर्मित बेली ब्रिज का उद्घाटन सुवे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों के द्वारा आज दोपहर 12:00 बज के 10 मिनट में किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद,पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन,मुंगेर सांसद ललन सिंह ,पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी, एवं सुल्तानगंज विधायक ललित नारायण मंडल एवं एनडीए के कई कार्यकर्ता इस उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए गौरतलब हो कि घोरघट पुल का भागलपुर मुंगेर N.H 80 पर बनी है। यह पुल सन 2006 ई. से ही क्षतिग्रस्त था जिसके कारण बड़ी वाहनों के परिचालन पर रोक था। मुंगेर ,पटना, जाने वाले बड़े वाहनों का 70 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ता था।घोरघट पुल के उद्घाटन हो जाने से लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है ।घोरघट पुल का निर्माण 11.6 करोड़ की लागत से तैयार की गई है। इस ब्रिज का उद्घाटन जनवरी माह में ही होना था लेकिन किसी कारणवश नहीं हो पाया।अब मुंगेर से भागलपुर एवं देवघर सहित अन्य जिलों में जाने के लिए बड़ी वाहनों के परिचालन की शुरुआत होने पर गांव सहित अन्य इलाकों में खुशी कि लहर दौड़ पड़ी है।इस मौके पर भागलपुर के जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन,एस.एस.पी बाबुराम,ए.डी.एम राजेश झा राजा, विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ.गौरव कुमार, सुल्तानगंज थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ,कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार सहित जिला एवं प्रखंड के तमाम अधिकारी एवं पदाधिकारी मौजुद थे।
वहीं नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जहां कई जिले के पुलिस बल को तैनात किए गए थे। जिसके मॉनिटरिंग खुद भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन एवं एसएसपी बाबू राम कर रहे थे।